
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उत्तरप्रदेश में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद देवरिया में मुख्यमंत्री के जनसभा और भाजपा के सामाजिक न्याय सप्ताह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सलेमपुर और भाटपाररानी विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी की बैठक डाक बंगला सलेमपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पवन मिश्र ने कहा की आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यो के लोकार्पण के लिये राजकीय इंटर कालेज में विशाल जनसभा का आयोजन हो रहा है।
योगी सरकार किसानों के कल्याण के लिये निरन्तर प्रयासरत है,किसान मोर्चा के पदाधिकारी हजारों की संख्या में किसानों के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा मे भाग लेकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत 9 अप्रैल को किसान मोर्चा सभी ब्लाकों पर प्राकृतिक और श्री अन्न पर संगोष्ठी और जनजागरण अभियान चलाएगा, कार्यक्रम में जनपद के सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भाग लेंगे।
जिला उपाध्यक्ष हृदयालाल शर्मा ने कहा कि किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी आगामी अभियानों/कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता कर उसको सफल बनावे।
मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह सैथवार ने बैठक में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।बैठक में मुख्य रूप से दयाशंकर पाण्डेय, रामेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, अरुण मिश्र, सुमन्त कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, शैलेष दुबे, गब्बर दुबे, सुमन्त, राणा प्रताप सिंह,चन्दन पाण्डेय, ओम प्रकाश शाह, प्रभुनाथ पाण्डेय उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान