
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग की ओर से राज्य सहायतित निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को राई/सरसों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत देवरिया जिले को कुल 191 क्विंटल निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत हैं। चयनित किसानों को बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग वे मिनीकिट प्रदर्शन हेतु कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि किसानों को इस योजना का लाभ पाने के लिए 1 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से निःशुल्क राई/सरसों बीज मिनीकिट उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदन के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर अपनी प्रविष्टि दर्ज करनी होगी।
उप निदेशक कृषि ने किसानों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएँ और राई/सरसों उत्पादन को बढ़ावा दें।