December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईकेवाईसी न कराने वाले कृषक पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना से हो जायेगे वंचित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उपनिदेशक कृषि आशीष कुमार ने बताया कि जनपद कुशीनगर में 606942 किसानों को पी0एम0 किसान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। शासन द्वारा पी०एम०
किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के लिए ईकवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है, अभी भी जनपद में 140000 किसान ऐसे है जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। वर्तमान में पी०एम० किसान संतृप्तीककरण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषक ईकेवाईसी के प्रति उदासीन है। ऐसे किसान जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं है वे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे।
सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए उपनिदेशक कृषि ने बताया कि जिनका पी०एम०किसान स्टेटस में ईकेवाईसी NO दिखाई दे रहा है, ये तत्काल अपना किवाईसी अपडेट करा लें। ऐसे लोग कैम्प में उपस्थित होकर सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से केवाईसी करा लें या फिर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर केवाईसी अपडेट करा सकते है। शासन द्वारा वर्तमान में ईकेवाईसी हेतु एक नई सुविधा भी मुहैया कराई गयी है जिसके अन्तर्गत किसान अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर पी०एम० किसान एप डाउनलोड कर अपने आधार नंबर के द्वारा अपना फेसियल ईकेवाईसी करा सकते है।