Thursday, November 20, 2025
HomeNewsbeatकिसानों की आवाज़ कलेक्ट्रेट में गूंजी, कई मुद्दों पर मिली कार्रवाई के...

किसानों की आवाज़ कलेक्ट्रेट में गूंजी, कई मुद्दों पर मिली कार्रवाई के निर्देश

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
किसानों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान मुंडेरवा चीनी मिल गन्ना समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने शिकायत की कि गन्ना खरीद केंद्रों की व्यवस्था सही नहीं चल रही है। इस पर वरिष्ठ गन्ना पर्यवेक्षक ने बताया कि जनपद में इस समय आठ केंद्र संचालित हैं, जहाँ शेड की व्यवस्था नहीं हो सकी है, लेकिन बैनर लगाए गए हैं और गन्ने की चढ़ाई-उतराई निःशुल्क है।
मलोराना गांव के गणेश चौधरी ने गांव में एक सांड के आतंक की समस्या बताई, जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है और जल्द समाधान होगा। ग्राम हरदा बघौली के रामशंकर यादव ने सरकारी समितियों के सुचारू संचालन न होने की शिकायत की। सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि विकासखंड में कुल 11 समितियां हैं, जिनमें से 4 सक्रिय रूप से क्रियान्वित हैं।
किसानों ने क्रॉप कटिंग की गलत रिपोर्टिंग का मुद्दा उठाया। किसानों का कहना था कि रिपोर्ट सही न होने से सत्यापन प्रभावित होगा और धान विक्रय में बाधा आएगी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट जिले के औसत के अनुसार तय की जाती है। कठईचा क्षेत्र के किसानों ने बताया कि आदेश के बावजूद अब तक क्रॉप कटिंग नहीं की गई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि अब तक 105 किसानों से 401 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जबकि लक्ष्य 4000 मीट्रिक टन है। अभी तक 64 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खरीद केंद्रों पर उचित व्यवस्था, रजिस्टर संधारण और किसानों को क्रम संख्या की जानकारी सुनिश्चित की जाए।
धान की किस्म ‘तेलंगाना सोना’ की खराब उपज की शिकायत भी उठी। किसानों ने बताया कि बालियों में दाने नहीं बन रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मामला कृषि निदेशक के संज्ञान में भेज दिया गया है और समाधान की प्रक्रिया जारी है। नाथनगर के राजेंद्र राय ने धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की। साथ ही पोस मशीन की समस्या पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि दर्शन पोर्टल को ‘दर्शन 2’ में बदला गया है, और कंपनी बदलने से सेवा प्रभावित हुई है, जिसे जल्द ठीक कराया जाएगा।
यूरिया वितरण की समस्या पर किसानों ने मांग की कि जहां ट्रिपल सुपर फास्फेट उपलब्ध है, वहां यूरिया भी पहुंचाई जाए। पीसीएफ ने बताया कि 12 स्थानों पर यूरिया भेजे जाने की व्यवस्था हो गई है। किसानों ने उत्पादों के दामों के बोर्ड प्रत्येक केंद्र पर लगाने की भी मांग की।
नाथनगर एवं धनघटा क्षेत्र के किसानों ने सड़क किनारे बढ़ी झाड़ियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी को सफाई कराने के निर्देश दिए। ग्राम साखी के किसान राजमणि राय ने छुट्टा जानवरों से फसल नुकसान की शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे जानवरों को कथैचा केंद्र पर भेजकर रखा जाए। बघौली के सत्य प्रकाश चौधरी ने खाद वितरण में परेशानी और कहीं-कहीं खाद न मिलने की जानकारी दी। उन्होंने नई समिति के गठन का सुझाव भी दिया। सहायक आयुक्त सहकारिता ने कहा कि जमीन उपलब्ध होने पर नई समिति गठित की जा सकती है।
बैठक में उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, एआर को-ऑपरेटिव आनंद मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, एसडीओ विद्युत केएन शुक्ला, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments