July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लावारिस पशुओं से किसान परेशान, और साड़ के वार से कई घायल

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जिला मुख्यालय से सटे बेलईसा चौराहा,सलारपुर बृंदावन कॉलोनी मे लावारीस पशुओं से किसान बहुत परेशान है,आए दिन छुट्टा पशु खेतों में रखवाली कर रहे किसानों को मारकर घायल कर दे रहे हैं, इससे कई लोग बीमार पड़ गए हैं।
सरकार लाख दावा करले कि गोशाला बन जाने से किसानो की फ़सल बर्बाद होने से बचा गयी है, लेकिन आज भी आजमगढ़ जनपद में फसलों की बर्बादी छुट्टा पशु आए दिन कर रहे हैं,और संबंधित जिम्मेदार मौन धारण किये हैं। रानी की सराय थाना अंतर्गत नीबी बेलईसा निवासी किसान, अनिल उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा पशुओं के आतंक से बचने के लिए गुहार लगाई थी, प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा था कि उनका खेत सलारपुर वृंदावन कॉलोनी के पास विकास खण्ड पल्हनी में है,जहाँ आए दिन छुट्टा पशु खेतों की रखवाली करते समय किसानों को दौडा कर मारते हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल विकास खण्ड कॉलोनी के विकास खण्ड अधिकारी को निर्देशित किया,कि टीम बनाकर छुट्टा पशुओं को संरक्षित करें, जिससे किसान का फसल ना बर्बाद हो। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया और कोई समाधान नहीं किया, रविवार शाम को छुट्टा पशु क्षेत्रों में किस फसल को बर्बाद कर रहे थे, उसी समय गौरव उपाध्याय अपने खेत पर पहुंचे और छुट्टा पशुओं को भगाने कोशिश किए, लेकिन छुट्टा पशु झुण्ड बनाकर, गौरव उपाध्याय के ऊपर हमला कर दिए जिससे वह घायल हो गए, उपस्थित लोगों ने किसी तरह उनको बचाया ,छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान भयभीत है। कई मनमढ किस्म के छुट्टा पशु है जो आए दिन किसानों को पर हमला करते हैं, इनका झुंड बेलईसा चौराहे से लेकर सर्किट हाउस तक देखा जा सकता है। फिर भी जिम्मेदार इन को संरक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं। नगर पालिका ध्यान दे रही है, ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रहा हैं जब बड़ी घटना घटित हो जाएगी तब जिम्मेदार जागेंगे।