
रुपईडीहा/ बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुर व उसके मजरों खुसली गाँव एवं राम बक्सपुरवा में बंदरों के आतंक से क्षेत्र के किसान काफी भयभीत व परेशान हो चुके हैं। झुंड के झुंड यह बंदर जिस खेत में पहुंच जाते हैं उस खेत को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं।
इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीण ओम प्रकाश वर्मा, बराती लाल, रक्षा राम वर्मा, चंदी प्रसाद, मुन्ना लाल, केशव प्रसाद आदि लोगों ने बताया है कि वर्तमान समय झुंड के झुंड यह बंदर गेहूं, मटर सरसों आदि फसलों को नष्ट कर बर्बाद कर रहे हैं। इन बंदरों के आतंक के कारण हम लोग अकेले खेतों में जाने से डरते है। क्यों कि यह बंदर कई लोगो घायल कर चुके हैं। जिससे हम लोगों का कृषि कार्य प्रभावित होता है। गांव के किसानों ने यह भी बताया कि बंदर घर से अकेले निकलने वाले बच्चों पर सामूहिक रूप से हमला कर घायल कर देते हैं। इतना ही नहीं झुंड के झुंड यह बंदर छप्पर व खपरैल के मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तथा घर में रखे खाने पीने वाले सामान को भी उठा ले जाते हैं। पिछले दिनो गोकुलपुर,खुसली गांव व राम बक्सपुरवा के दर्जनों ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा को शिक़ायती पत्र देकर बन्दरों को पकड़वा कर जंगल में छोड़ जाने की मांग भी किया था। परन्तु वन विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया। इस क्षेत्र के किसान अभी तक इन बंदरों के आतंक से परेशान हैं।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली