बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू किया गया है। जिसके लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (ए.आई.सी.) को नामित है। पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिसूचित औद्यानिक फसलों हरी मटर एवं टमाटर जिसकी बीमिति राशि ₹ 70,000.00 एवं ₹50,000.00 तथा प्रीमियम प्रति हे. 3500.00 एवं ₹2500.00 को शामिल किया गया है।
समस्त कृषकों अवगत ककराया जाता है कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अर्न्तगत बीमा हरी ममटर व टमाटर हेतु 30 नवम्बर तक सम्बन्धित बैंक के माध्यम से कराया जा सकता है। उक्त बीमा अवधि हरी मटर हेतु 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक एवं टमाटर हेतु 01 दिसम्बर से 31 मार्च के लिये होगी। रबी-2022-2023 मौसम में हरी मटर व टमाटर हेतु बीमा कराने की अंतिम तिथि पोर्टल पर 30 नवंबर 2022 है। सभी कृषक बन्धु अपने फसल की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रफल पर बीमा कराकर योजना का लाभ उठा सकतें हैं।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक