
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत बासपार मिश्र
निवासी किसान का पुत्र रितिक शर्मा, पुत्र राजेश शर्मा ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3131 प्राप्त कर परिवार एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितिक ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद लगातार कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई जारी रखी। संसाधनों की कमी और आर्थिक तंगी के बावजूद उसने हार नहीं मानी और नीट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। रितिक अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को बताते हैं। बातचीत के दौरान रितिक ने बताया कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। यदि हम परिश्रम व लगन से किसी कार्य को करेंगे तो निश्चित ही हमें सफलता मिलेगी।
रितिक की इस सफलता से पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रितिक ने यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र के युवाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा दी है।