पिछले दिनों बारिश में किसानों की हुई है भारी क्षति
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिले में 12 दिन पहले बे मौसम बारिश तेज़ हवाओं आंधी पानी से किसानों की धान की फसल की हुई भारी क्षति से पीड़ित किसानों ने दिन में 12 बजे जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर क्षेत्रीय किसानों ने जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के नाम का पत्रक खंड विकास अधिकारी विवेक सिंह को ज्ञापन दिया। राकेश सिंह ने कहा कि धान की हुई क्षति का सर्वे इस ब्लॉक में राजस्व कर्मी नहीं कर रहे हैं इससे किसानों में बहुत ही आक्रोश है, लगता है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी और जिलाधिकारी के आदेश को इस ब्लॉक के राजस्व कर्मी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर बहुत ही आर्थिक क्षति पहुंचाई है जिन किसानों ने आलू, सरसों, मटर, मसूर को खेतों में बोया था वो बारिश होने से सड़ गया है ।किसानों ने ज्ञापन में मांगकी है कि रतनपुरा ब्लाक के 18 गांवों में धान की फसल पानी में सड़ रही क्योंकि सिंचाई विभाग की खड़िया ड्रेन में मखना गांव के पास मछली मारने वाले अवैध बंधे डालकर पानी के बहाव को रोक दिया है जिसके कारण गाढा और इटौरा ताल के पानी का बहाव रुक गया है । इस क्षेत्रके किसानों का धान तो मछली मारनेवालों के कारण डूब ही गया, अब रबी की गेहूं ,सरसों, मटर, मसूर आदि की खेती भी नहीं हो पायेंगी,। इन मछली मारने वालों के बांधों को नहीं हटाया गया तो रतनपुरा ब्लाक के 18गावो के किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति आ जएगी।इस अवसर पर निसार अहमद,अजय तिवारी,बृजेश सिंह, परमात्मा सिंह, विनोदसिह, विजय तिवारी घुरा चौहान,बबन सिंह प्रेम नारायण सिंह, अनिल यादव,संजयसिंह, रमेश यादव, राणा प्रताप सिंह, श्याम बहादुर चौहान, राधेश्याम यादव,कामता मौर्य, सावित्री देवी, रामबचनचौहान, शिवकुमारी, रामाश्रय राम, नाजीर चौहान, रामप्यारे गौतम, रामबली चौहान, महात्म शर्मा,धरूव सिंह, अशोक पांडेय, जंगी राजभर, फेकू राम, रामचंद्र सिंह रमेशचंद्र रतनपुरी, मनजीत राम, सिपाही सिह, विजय शंकर प्रजापति, सुरेश राजभर, घनश्याम, राजेश सिंह,सदन यादव, ध्रुव सिंह, शिवापरकाश सिंह, गुड्डू चौहान, राम जी, बंशी चौहान आदि किसान उपस्थित रहे। ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर किसानों ने फसल की क्षति का मुआवजा दो,,, हमारी मांगे पूरी हो,,,, खड़िया ड्रेन के अबैध बन्धो को हटाओ,,,, भारत माता की जय,,,, जय जवान -जय किसान आदि नारा लगाए।
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। लाल किले के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट की…
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा…
उ.प्र.सचिवालय लखनऊ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में मिली अहम जिम्मेदारी महराजगंज (राष्ट्र की…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत सिकंदरपुर सहित आसपास की सभी ग्राम पंचायतों में इन…
नौतनवां कस्बे में वारदात, पुलिस जांच में जुटी महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा )। कस्बा नौतनवां…
घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला मार्ग पर 45 टेट्रा पैक देशी शराब के साथ एक…