Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकृषकों को प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र तमिलनाडु भेजा गया

कृषकों को प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र तमिलनाडु भेजा गया

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
केला उत्पादक से जुड़े अग्रणी कृषकों को हाईटेक बनाना, कल्टीवेशन तथा केला एवं उसके मूल संवर्धन के लिए 25 कृषकों को प्रशिक्षण/भ्रमण हेतु राष्ट्रीय केला अनुसंधान केन्द्र तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु भेजा गया, जिसका जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने 14 फरवरी देर सायं को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि उक्त किसानों को प्रशिक्षण हेतु श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस से पांच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु भेजा गया है। यह प्रशिक्षण 17 से 22 फरवरी 2024 तक चलेगा।
इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान पंकज कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments