आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जमुआ गाँव के खिरिया की बाग मे चल रहे जमीन-मकान बचाओ संघर्ष, के समर्थन में वाराणसी से आई प्रेरणा कला मंच की सांस्कृतिक टीम, ने जमुआ, जिगना, हसनपुर और धरने स्थल पर नाटक और गीत प्रस्तुत किए.
प्रेरणा कला मंच के मुकेश कुमार ने कहा कि, गरीबों की जमीन जिस तरह एयरपोर्ट के नाम पर छीनी जा रही हैं, ठीक उसी तरह सदियों से जमीन लूटी गई. मुंशी प्रेमचंद के नाटक ठाकुर का कुआं और जनगीतों के माध्यम से गांवों में कंपनी राज को लेकर अपनी बात रखी गई, एक दौर में जिस तरह से साहूकार गरीबों की जमीन सादे कागज पर अंगूठा लगाकर हड़पते थे ठीक उसी तरह आज मल्टीनेशनल लोगों की जमीन मॉल-एयरपोर्ट के नाम पर हड़प रहे हैं.
किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि खिरिया की बाग में चल रहे किसानों-मजदूरों के संघर्ष में देश के कोने-कोने से लोग शामिल हो रहे हैं. जनता के संघर्षों से जुड़ी सांस्कृतिक टोलियां, गांव-गांव जाकर इस लड़ाई को मजबूती दे रही हैं. लखनऊ और वाराणसी के किसान संगठनों के लोग एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन, के समर्थन में पदयात्रा करने का फैसला लिया है.
मोर्चा के संयोजक राम नयन यादव ने बताया कि, मिथलेश पाण्डेय, राजेश सरोज, जटाशंकर उपाध्याय, नीलम, सुनीता, कालिंदी, फूलमती ने सभा को संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता विनय उपाध्याय ने की,प्रेरणा कला मंच के साथी मुकेश कुमार, अजीत गौरव, सुजीत गौरव, अशोक पटेल, अजय पाल, मिलन कुमार, सुरेंद्र कुमार और रंजीत राज के आभारी हैं.
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया