किसानों के साथ सिचाई विभाग कर रहा खिलवाड़
दोहरीघाट/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल दोहरीघाट से निकली सरजपुर माइनर पन्द्रह दिनों में सोमववार के तड़के सुबह चौथी बार उसी स्थान पर पुनः टूट गयी, जिससे नहर का पूरा पानी मनराडीह गाँव मे घुस गया चारो ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। भयंकर गर्मी में किसान किसी तरह नहर के पानी से अपने धान की नर्सरी को जिला रहे तथा खेतो की जुताई कराकर संडा लगा रहे है ऐसे में पानी की अत्यधिक आवश्यकता है, इसी बीच बार बार माइनर एक ही जगह पर चार बार टूट चुकी है। नहर बन्द होने से किसानों की बीच हाहाकार हुआ है, जबकि सिचाई विभाग टूट रहे स्थान पर कोई पक्की व्यवस्था नहो करा रहा है। किसानों का आरोप है कि पक्की व्यवस्था न कर सिचाई विभाग पूर्वी तटबन्ध की अच्छी तरह से मरम्मत करा देता तो तटबन्ध नही टूटता, लेकिन न जाने किस दबाब में सिचाई विभाग किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है,किसानों ने फसल खराब न हो इसके लिए तुरन्त तट बंध बाधने की मांग की है। इस ज्वलन्त समस्या की ओर जिलाधिकारी मऊ का ध्यान अपेक्षित है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया