
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।क्षेत्र के दर्जनों गांवों से सैकड़ों किसान मंगलवार सुबह-सुबह बागापार खास चौराहे पर खाद लेने के लिए उमड़ पड़े। भारी संख्या में किसानों की भीड़ लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। व्यवस्था के अभाव में घंटों तक खड़े रहे किसान आक्रोशित दिखे।
खासकर यूरिया खाद की मांग अधिक होने के कारण किसान जल्दी लाइन में लगकर नंबर पाने की कोशिश में भिड़ते-भिड़ते बचे। चौराहे से लेकर गोदाम तक लंबी कतारें लगी रहीं। कुछ किसान तो भोर से ही लाइन में लग गए थे ताकि उन्हें समय पर खाद मिल सके।
किसानों का कहना था कि खेतों में धान की रोपाई के बाद इस समय खाद की सख्त जरूरत है। लेकिन गोदाम पर वितरण व्यवस्था बेहद धीमी रही,जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। मौके पर पुलिस प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में काफी राहत मिला। वहीं समिति के कर्मचारी भीड़ को संभालने में असमर्थ दिखे।महिला किसानों के लिए अलग लाइन लगाया गया था। जिससे महिलाओं को खाद लेने में असुविधा न हो।
समिति के सचिव चन्द्रभान पाण्डेय से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि खाद की मांग बहुत अधिक है, हम अधिकतम किसानों को खाद देने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही दूसरी खेप आने वाली है।
More Stories
देवरिया पुलिस का बैंक चेकिंग अभियान
टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने शुरू किया ‘जीवनदान-महाअभियान’
तहसील स्तरीय बैठक में खेलों का आवंटन और चयन समिति का गठन