कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उप कृषि निदेशक आशीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक, द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही से सभी को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि पिछले किसान दिवस में प्राप्त 16 प्रकरणों में से 08 प्रकरण निस्तारित कर दिए गए, एवं अवशेष प्रकरण शिघ्र ही सम्बन्धित विभागों द्वारा निस्तारित करा लिए जाएंगे ।
उप कृषि निदेशक के द्वारा कृषको को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जनपद के इच्छुक कृषक 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं, और जो कृषक फसल बीमा का लाभ नही लेना चाहते हैं वो 24 जुलाई तक लिखित रुप से सम्बन्धित बैंक में ऑप्ट आउट फार्म भरकर जमा कर दें। इस मौके पर कृषकों ने आवारा पशुओं व नीलगाय से होने वाली फसल हानि के प्रकरण को उठाया व इसके उपाय की मांग रखी। किसानों द्वारा खरीफ मौसम के लिये खाद की उपलब्धता, नालों की सफाई, टेलों तक पानी पहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई।
अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गंभीरता पूर्वक शीर्ष प्राथमिकता पर करें, किसान बन्धुओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन