Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान दिवस में जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं को विस्तार से बताते हुए किसान भाइयों संबोधित किया गया कि उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग की पोर्टल पर पंजीकरण कर लें ताकि आगामी माह से प्राप्त होने लाभ को आप ले सके।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं में फैली लंपी स्किन डिजीज की जानकारी देते हुए बचाव के उपाय बताए गए।
उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग, सोलर पंप की बुकिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए अनुरोध किया गया किसान भाई अपना पंजीकरण कर लें । योजना की निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। किसानों ने बताया कि बैंकों के द्वारा लोन देने पर भूमि की बंधक रखी जा रही है, जबकि भूमि बंधक रखे जाने का कोई प्रावधान नहीं है, इसी प्रकार नहर से जो खेत डूब जा रहे हैं अथवा फसल की क्षति हो जा रही है, उसके संबंध में मुआवजे का प्रावधान किया जाए।
विद्युत विभाग किसानों के प्रक्षेत्र पर फसल की सिंचाई हेतु नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के समस्याओं का उचित ढंग से समाधान किया जाए और उनकी समस्या का समाधान कर संबंधित किसानों को अवश्य बताएं। साथ ही आगामी किसान दिवस की बैठक से पर्याप्त समय पूर्व समस्त समस्या का समाधान कर ले। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को धान क्रय केंद्र की पूर्ण सूचना किसान को उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी पीके यादव, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता नहर विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय, राम चेत चौरसिया, राम दरश यादव तथा किसान यूनियन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments