December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन

किसानों में मिलेटस का मिनी किट तथा इफको द्वारा नैनो यूरिया का वितरण किया गया

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । कृषि विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया।
गोष्ठी में बताया गया कि कृषि विभाग को कुल 310000 पौध रोपड़ का लक्ष्य है जिनका जियो टैगिंग हरितिमा एप्प पर किया जाना है। बैठक में 22 जुलाई को पौध रोपण हेतु चलाये जाने वाले अभियान में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के बारे में चर्चा की गयी। जिला कृषि अधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को बताया कि इस वर्ष भी एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी को ही टेण्डर दिया गया है। उन्होंने किसानो को मौसम की स्थिति देखते हुए 31जुलाई तक अधिक से अधिक संख्या में फसल बीमा कराने को कहा। गोष्ठी में इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मौर्य द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा दिये जाने एवं कृषि कार्यों में उसके उपयोग कराये जाने के विषय में किसानों को जागरूक किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अपने विभाग के समस्त योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया और किसानों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सहायक निबन्धक एवं सहायक आयुक्त, सहकारी समितियों द्वारा अपने विभाग के योजनाओं के बारे में किसानों से चर्चा की गई।
किसान दिवस में अन्न (मिलेट्स) के उपयोग के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई तथा इसके लाभ के बारे में भी किसानों को अवगत कराया गया। किसानो के मध्य कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स के मिनी किट तथा इफको द्वारा नैनो यूरिया का वितरण किया गया।
गोष्ठी में रामाशिष्ट उप कृषि निदेशक, वीरेन्द्र दुगार, जिला कृषि अधिकारी, डॉ0 रमेश चन्द्र भूमि संरक्षण अधिकारी, ए के मौर्य एल०डी० एम०, संजय रस्तोगी जिला उद्यान अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।