July 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृषक दृश्यदर्शन कर जैविक खेती अपना कर अपनी आय में वृद्धि करें

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद में चयनित कलस्टर की द्वितीय वर्ष की कार्ययोजना के अनुसार विकास खण्ड-रेवती एवं गड़वार में चयनित कलस्टर में फसल उत्पादन से जुडे किसानों को 01 दिवसीय एक्सपोजर विजिट कराये की कार्ययोजना प्राप्त हुई है जिसकेअन्तर्गत कलस्टर के किसानों को जनपद में जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले प्रक्षेत्रों पर एवं कृषि विज्ञान केन्द पर एक्सपोजर विजिट कराये जाने हेतु उप कृषि निदेशक,बलिया द्वारा शुक्रवार को विकास खण्ड-रेवती से 50 कृषक एवं गड़वार सेे 60 कृषक कुल 110 कृषकों को हरी झण्डी दिखाकर दो बस से रवाना किया गया। ताकि कलस्टर के कृषक दृश्यदर्शन कर जैविक खेती अपना कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यदायी संस्था एएफसी इण्डिया लि0 बलिया द्वारा कराया जा रहा है।