बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के हुज़ूरपुर विकास खंड के चिरैय्याटाड़ ग्राम पंचायत के दौलतपुर गाँव में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि प्रशिक्षण सत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो कृति द्वारा कृषि विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित करवाया गया। जिसमें कृषि विभाग से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे तो वहीं स्वास्थ्य विभाग से आयुष चिकित्सा प्रेमीदास कुट्टी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, वार्ड बॉय शिवनारायण , डॉ विनोद कुमार, एएनएम आँचल सिंह एवं योगमाया सिंह मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि के तौर पर सदर तहसील के सुलह अधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबन्ध समिति सदस्य राकेश चंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।दौलतपुर ग्राम बहराइच के कृषि प्रधान ग्राम में से एक है जहाँ की लगभग 95 प्रतिशत आबादी मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। अतः ग्रामीणों को कृषि प्रक्रम से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी एवं आगामी फसल की बुआई हेतु वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी देने हेतु कृषि प्रशिक्षण सत्र को आयोजित किया गया। साथ ही लोगों को पराली के निवारण से कुछ जैविक प्रक्रियाओं से भी परिचित करवाया एवं डिकम्पोज़र का भी वितरण किया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने आगामी दिनों में भी कृषकों के सहयोग हेतु तत्पर रहने की बात कही।कार्यक्रम में कोटेदार सुंदर सिंह और ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कृषि विभाग के सत्र के पश्चात ग्रामीणों के लिए आयोजित चिकित्सा शिविर को आरंभ किया गया। जिसमें ग्रामीण अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का चिकित्सकों से बिना किसी शुल्क के निदान पाए। साथ ही लोगों को संबंधित रोग की मुफ़्त दवा भी वितरित की गई। इस चिकित्सा का शिविर का किशोरियों को भी काफी लाभ मिला, जो किशोरियां अनेकों कारणों से चिकित्सा हेतु बाहर नहीं निकल पा रही थी वे अपनी समस्याओं का समाधान अपने गाँव मे ही प्राप्त कर खुश नजर आयी। इस कार्यक्रम के माध्यम से 78 ग्रामीण लाभान्वित हुए। ग्रामीणों में राणा वीर सिंह, सुंदर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, किरण सिंह, पुराण सिंह, शालू सिंह, दिनेश सिंह, मुनिजर सिंह, सिमा सिंह, प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती