बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)! पयागपुर क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्र पर धान बिक्री करने कम पहुंच रहे किसान वहीं प्राइवेट दुकानदार रास्ते में गुमराह कर खरीद रहे किसानो का धान!
संवाददाता ने सुबह 11:00 बजे विपणन शाखा खुटेहना पहुंचकर निरीक्षण किया जहां एक किसान अपना धान बेचने केंद्र पर पहुंचे थे केंद्र प्रभारी ज्ञानमती भारती ने बताया कि 21000 हजार कुंटल का लक्ष्य मिला है जिसमें करीब 800 कुंटल धान खरीद हो चुका है लगभग 50 से 60 किसानों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है!
समय करीब 11:30 बजे साधन सहकारी समिति खुटेहना पहुंच कर देखा जहां केंद्र प्रभारी रविंद्र कुमार तिवारी केंद्र पर मौजूद रहे उन्होंने बताया कि अब तक 400 कुंटल धान की खरीद की गई है किसान केंद्र पर अपना धान बेचने काम पहुंच रहे हैं प्राइवेट दुकान दार गुमराह कर जगह-जगह कांटे लगाकर धान तौलकर रहे,
समय 12:30 बजे साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र,सेवढा पहुंचने पर केंद्र प्रभारी पाटेश्वरी पांडे किसान के इंतजार में बैठे राह देख रहे थे!
उन्होंने बताया कि 10000 कुंटल का लक्ष्य है ढाई सौ कुंतल खरीद की जा चुकी है!
सरकार की तरफ से खोले गए धान क्रय केंद्र पर जहां सुनसान दिखाई पड़ रहा है वहीं प्राइवेट दुकानों पर किसानों का चहल-पहल काफी है! सरकार के मसा पर पानी फेरने में जुटे हैं प्राइवेट धान खरीद के दुकानदार,
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल