सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर विकास खण्ड के सभी साधन सहकारी समितियों पर सुबह से ही
डीएपी खाद लेने के लिए किसान लम्बी लाइन में खड़े रहेl लेकिन किसी को मिल रहा है तो किसी को नहीl डीएपी खाद की गोदामों में उपलब्धता आवश्यकता के सापेक्ष कम होना बताया जा रहा हैl
सलेमपुर विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति परसिया भगवती , भरथुआ, पुरैना आदि पर किसानों की भीड़ थी और किसान लाइन में लग कर आधार जमा कर रहे थे। एक किसान से बात करने पर पता चला कि सहकारी ससमितियों का रोज चक्कर लगाना पड़ता है कि डीएपी खाद कब आ रहा हैl आने पर लोगो को दो बोरी खाद बांटी जा रही हैl जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैl हमारी आवश्यकता से कम हैl किसान इस हालत में यहां से वहां खाद के लिए भटक रहा हैl लेकिन खाद की उपलब्धता कम होने के कारण पर्याप्त खाद नही मिल पा रहा है। किसान यहां से वहां चक्कर लगाने को मजबूर है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन