Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपकड़ी बिशुनपुर में फार्मर रजिस्ट्री मेगा कैंप सम्पन्न

पकड़ी बिशुनपुर में फार्मर रजिस्ट्री मेगा कैंप सम्पन्न

ग्राम पंचायत अधिकारी रोशनी सिंह की अगुवाई में रिकॉर्ड ऑन-स्पॉट पंजीकरण,किसानों में दिखा उत्साह

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत पकड़ी बिशनपुर में मंगलवार को आयोजित फार्मर रजिस्ट्री मेगा कैंप में किसानों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। ग्राम पंचायत भवन पर लगे इस कैंप में कुल 19 किसानों का ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया गया।
कैंप को सुचारु रूप से संचालित कराने में ग्राम पंचायत अधिकारी रोशनी सिंह की नेतृत्वकारी भूमिका निर्णायक रही,जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए टीम को दिशा प्रदान की।
सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ने लगी थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुचारु रखने हेतु रोशनी सिंह ने अलग-अलग काउंटर स्थापित कराए, और मौके पर किसानों का डेटा शुद्धिकरण तथा अपडेट सुनिश्चित कराया। उनकी देख- रेख में कार्य होने के कारण किसानों को बिना किसी परेशानी के तेज,सरल और पारदर्शी रजिस्ट्रेशन का अनुभव मिला।
कैंप में ग्राम प्रधान मोहम्मद हुसैन ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के हितों की सुरक्षा करती है इससे सब्सिडी बीमा मशीनरी अनुदान और अन्य लाभ सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं। हर किसान का पंजीकरण अति आवश्यक है। कैंप में तमाम किसान बाहर रहने एवं उनके आधार में मोबाइल रजिस्टर्ड न होने के कारण, खतौनी आदेश में होने के कारण तथा आधार व खतौनी में नाम मे भिन्नता होने के कारण काफी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित रह गए।
इस दौरान पंचायत सहायक काजल तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक संगीता पाण्डेय, पार्वती विश्वकर्मा, पूर्णिमा चौधरी, किसान सहायक रामभरोस सिंह, सफाईकर्मी रमेश कुमार भारती, आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजली विश्वकर्मा, पुष्पा पाल, रीता देवी सहित ग्रामीणों की भारी संख्या में मौजूदगी रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments