
बीती रात खेत में फसल की रखवाली कर रहा था युवक
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहरा टोला रामनगर निवासी महेन्द्र साहनी पुत्र राजाराम बीती रात अपने खेत मे फसल की रखवाली कर रहा था कि अचानक जंगली सांड़ पहुंच गया और महेंद्र के ऊपर अपने सिंह से ताबड़ – तोड़ वार कर घायल कर दिया । परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहा उपचार चल रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत कटहरा टोला राम नगर निवासी महेन्द्र साहनी घर से भोजन करने के बाद शुक्रवार की रात खेत में फसल की रखवाली करने चला गया अचानक जंगल से सांड़ आया और महेंद्र के पास पहुंच गया ।महेंद्र ने उसे भगाने का प्रयास किया तो सांड़ ने महेंद्र के उपर हमला कर गला,सीना, मे सिंघ को धसा दिया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। महेन्द्र के शोर मचाने पर परिजन सहित गांव के तमाम लोग पहुंच गये।आनन- फानन में परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने रचित हास्पिटल महराजगंज में भर्ती कराया जहा उपचार चल रहा है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश