Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविभिन्न समस्याओं को लेकर खेत मजदुर यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन...

विभिन्न समस्याओं को लेकर खेत मजदुर यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भलुअनी ब्लॉक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ को सौपा। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कां सतीश कुमार ने कहा कि, प्रदेश एवं देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,भुखमरी के चलते आम नागरिकों का जीवन स्तर
बद से बदतर हो गया है, भ्रष्टाचार ,उत्पीड़न ,शोषण ,अपहरण, लूट- पाट ,चोरी ,डकैती ,बलात्कार आदि घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही हैं तथा खाद्य सामग्रियों के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जैसे गेहूं ,चावल, मटर ,चना ,दाल ,सरसों का तेल ,रिफाइन ,चीनी ,मिर्च -मसाले ,सब्जी आलू, प्याज ,लहसुन ,दूध ,दही ,घी ,अंडा ,मीट- मछली कपड़ा, दवा ,छड़ ,सीमेंट, बालू डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस ,बिजली आदि वस्तु में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। देवरिया जिले में कम बारिश होने से धान व अन्य फसल कम बारिश के चलते बर्बाद होने के कगार पर हैं आज प्रदेश के पूरे गरीब बस्तियों के अंदर समूह लोन बैंकिंग वालों ने गरीब व्यक्तियों को कर्ज देकर कर अपने चंगुल में फंसा लिया है, आए दिन इस तरह की शिकायत मिल रही है और आत्महत्या का भी सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जब तक गांव के ग्रामीण मजदूरों का विकास नहीं हो सकता तब तक किसी भी देश, राज्य का कभी विकास नहीं हो सकता, इसलिए हम लोग मांग करते हैं की सरकारों के द्वारा कम सस्ते ब्याज दर पर कर्ज मुहैया कराकर छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के माध्यम से आम जनजीवन को प्रभावित होने से बचाया जाए। एनपीसीआई और केवाईसी के नाम पर वृद्धा , विकलांग, विधवा, पेंशन को रोक कर रखा गया है। कम पढ़े लिखे होने के नाते कमजोर और गरीब होने के नाते गांव के ग्रामीण मजदूर किसान इस बैंकिंग व्यवस्था से बहुत प्रभावित हो रहे हैं, गांव के तमाम गरीब और बुजुर्ग आदमी खेतों में काम करने की वजह से उनके अंगूठे की रेखाएं घिस जाने की वजह से वह केवाईसी और एनपीसीआई से वंचित रह जाते हैं इसलिए हम लोग मांग करते हैं तत्काल पेंशन धारकों का पेंशन रिलीज किया जाए। खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री रामनिवास यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत बहुत खराब है, तमाम विकास खंडो के अंदर सड़के टूटी हुई हैं। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरिबन्द प्रसाद ने कहा कि करुअना से सलेमपुर पीडब्लूडी सड़क मार्ग का कार्य तत्काल आरंभ किया जाए। ठाकुर देवरिया में बढ़या ,फुलवरिया खरंजा सडक को पिच कराया जाए, सभी भूमिहीन परिवारों को आवास हेतु जमीन शौचालय के साथ पक्के आवास का निर्माण कराया जाए एवं आवास के अनुदान धनराशि ₹500000 किया जाए, 55 वर्ष की आयु पूरी करने पर सभी मजदूरों और किसानों को ₹5000 प्रति महीना वृद्धा पेंशन दिया जाए, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत कर राशन की सूची से कटा हुआ नाम जोड़ा जाए तथा प्रति व्यक्ति को 10 किलो राशन दिया जाए एवं 14 उपयोगी वस्तुओं को मुफ्त में दिया जाए। मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम और दैनिक मजदूरी ₹600 किया जाए। इस धरने को बालेंद्र मौर्य ने भी संबोधित किया। इस धरने में
श्रीप्रसाद ,रामकिशन, रामशरण, मिठाई प्रसाद, अरविंद कुशवाहा, बालेन्द्र कुशव, रामकेवल ,रामदयाल, प्रतीराज,लालसा प्रसाद, बिकाऊ ,राम केवल ,दर्शन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments