July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एम ए अंतिम वर्ष प्राचीन इतिहास के छात्र- छात्राओं की हुई विदाई

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं- डॉ अजय मिश्र

महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा यदि पूरे मनोयोग से कठिन श्रम से अपने लक्ष्य के! प्रति गंभीर होकर ध्यान दें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी अन्यथा इस संघर्ष के युग में इधर-उधर भटकना पड़ेगा।
उक्त विचार जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के एम ए अंतिम वर्ष प्राचीन इतिहास के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रचार डॉ अजय कुमार मिश्रा ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण है सभी नौजवानों को यह चुनौती स्वीकार करना होगा और सफलता के लिए बिना किसी शॉर्टकट के गंभीर होकर अध्ययन करना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो जीवन भर भटकना पड़ेगा इसलिए श्रम करके लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गतिशीलता बनी रहती है एक अच्छे आयोजन के लिए उन्होंने छात्र- छात्राओं को बधाई दी l
कार्यक्रम के प्रारंभ में जूली, अंशिका और अंजली ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया संध्या मोदनवाल की कविता कविता अग्रहरि की जीत, दुर्गेश चौधरी का भाषण, मोहन भारती, रवि प्रताप और सतीश का कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह को विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक वर्मा, डॉ सिद्धार्थ नाथ शुक्ला और डॉ शांति शरण मिश्र ने संबोधित किया। प्राचीन इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ ज्योत्सना पांडेय, डॉ चयनिका श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में इसे और अच्छे ढंग से कार्यक्रम करने की सलाह दी।