
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। प्राथमिक विद्यालय हरनही मे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौशल्या देवी को रिटायर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान शिक्षको ने उन्हें माला पहनाकर अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया विदाई समारोह मे उपस्थित आर एस एम सलेमपुर के संयोजक ज्योति गुप्ता ,सह संयोजक अभिषेक कुशवाहा निरंकार यादव संरक्षक कमलाकांत वर्मा ने अपने अपने विक्तव्यो को रखा जिसमे बताया की शिक्षक के बिना शिष्य की शिक्षा दीक्षा अधूरी रहती है। विदाई समारोह मे प्राथमिक विद्यालय हरनही के समस्त विद्यालय परिवार के साथ साथ टीम आर एस एम ने बहुत ही दुखी मन से अपने अभिवावक को विदा किया साथ ही सकुशल 62 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि के संपन्नता पर बधाई दी
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार