Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनम आँखों से सीओ सगड़ी शौम्या सिंह को दी गयी विदाई

नम आँखों से सीओ सगड़ी शौम्या सिंह को दी गयी विदाई

जिम्मेदारिया बढ़ने से घबराए नही अपितु मुकाबला करें- शौम्या सिंह

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जीयनपुर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्राधिकारी सगड़ी शौम्या सिंह का स्थानांतरण नोयडा में असिस्टेंट कमिश्नर पद किए जाने पर, विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें फूल मालाओं से स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह एव अंगवस्त्रम भेंट की गई।
वही सीओ ने कोतवाली में बने नवीन भोजनालय कक्ष एव भंडार कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस में जिम्मेदारियां बढ़ने से घबराने की जरूरत नही है, बल्कि जिम्मेदारियों का डट कर मुक्काबला करने की जरूरत है। साथ ही जनता के बीच रहकर उनके दुःख दर्द को समझे और अपराध पर अंकुश रखे, एवं जो चीजे समझ नही सके तो अपने उच्चाधिकरियो से अवश्य मदद ले।वैसे तो यहाँ जनपद के स्टाप और लोगो का भरपूर सहयोग मिला पर स्थानांतरण तो एक प्रक्रिया है, जिससे जाना ही पड़ता है, पर आप किसी को भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहूंगी।विदाई तो दुखदाई होती ही है। इस दौरान समारोह का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया, जबकि मुख्य रुप से कोतवाल यादवेन्द्र पाण्डेय,कोतवाल कमलकांत वर्मा,कौशल पाठक,अतुल राय,नेहाल मेहदी,चेयरमैन हरिशंकर यादव,मनीष चौरसिया, शहंशाह खान, जावेद कुरैशी, एस आई मदन गुप्ता,सौरभ सिंह,आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments