प्रधान संगठन मंत्री ने भारत माता का चित्र भेंट कर किया सम्मानित
थाना रानी पुर रहे प्रभारी को मिला थाना नवाबगंज का कमान
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज के थाना प्रभारी रहें मिथलेश कुमार राय का स्थानांतरण नानपारा कोतवाली होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन, थाना नवाबगंज में प्रभारी निरीक्षक के पद पर लगभग आठ माह से कार्यरत रहे मिथलेश कुमार राय का नानपारा कोतवाली स्थानांतरण होने पर थाना टीम एवं समाजसेवी पत्रकार बंधु , ग्राम सभा प्रधान द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।नवाबगंज थाना पर प्रभारी पद कार्यरत रहे मिथलेश कुमार राय जनता के प्रति न्याय प्रिय व निष्पक्ष न्याय के प्रति क्षेत्र में जनता के बीच चर्चित बने हुए थे जो कि मिथलेश कुमार राय पुलिस कर्मियों को गले लगाकर कहा कि स्थानांतरण एक शासन की व्यवस्था है, आना जाना लगा रहता व्यक्ति की अच्छाई और बुराई साथ में जाती।जो की शासन द्वारा जनता के प्रति न्यायिक श्रेष्ठता एवं को देखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया रखने के लिए नानपारा कोतवाली चार्ज सौंप गया वहीं कोतवाली पर कार्यरत रहे हेमन्त कुमार गौड़ का अवध समय पुरा होने जनपद गोंडा ट्रान्सफ़र किया गया।
विदाई समारोह में नायाब तहसीलदार शिरसिया के सुरेन्द्र कुमार वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जयसवाल, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह, पिन्टू गुप्ता, प्रधान संगठन मंत्री तक्मश खां,राजु वर्मा, प्रधान विनया वर्मा, हर्षित कुमार सिंह, सहित थाना टीम के उपनिरीक्षक वशिष्ठ यादव, उपनिरीक्षक अशोक जायसवाल, हेड कांस्टेबल राधेश्याम, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत यादव सहित थाना टीम के स्टॉप स्टॉप मौजूद रहे।विदाई समारोह में प्रधान संगठन के महामंत्री तक्मश ख़ां समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं नवगूत प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के अध्यक्षता में सदभावना समित के…
नवनीत मिश्र प्रदेश में 1 सितम्बर से शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान केवल…
पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर सोमवार को पटना में विपक्षी…
शाहजहांपुर (राष्ट्र को परम्परा) अल्हागंज क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में…
शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए महासंघ है समर्पित पटना(राष्ट्र की परम्परा)शिक्षा में नवाचार…
जहाँ देश के सैनिक रहते हैंअपनी सेवा निवृत्ति के बाद,गड्ढों वाली ये सड़कें, सीवर,पानी की…