
गैर जनपद स्थानांतरण पर दी गई सम्मानपूर्वक विदाई
सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। लीलकर गांव में मंगलवार को गैर जनपद स्थानांतरण पर तीन अधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भावनात्मक माहौल के बीच ग्रामीणों एवं सहकर्मियों ने अधिकारियों को अंगवस्त्र व बुके भेंट कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार, समरजीत कुमार एवं वीरेंद्र कुमार शामिल रहे। विदाई समारोह में वक्ताओं ने अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इन तीनों ने अपने सेवा क्षेत्र में सहयोग, ईमानदारी और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता की मिसाल कायम की। समारोह के दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि इन अधिकारियों का सादगीपूर्ण व्यवहार और जनसेवा का समर्पण लंबे समय तक याद रखा जाएगा। गांव के सम्मानित लोगों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विमल राय, काशी नाथ राय, मनोज रॉय,मुन्ना राय, अखिलेश वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे
More Stories
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
लूट की दो वारदातों का एसपी ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय पहल