Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्य की विदाई समारोह

सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्य की विदाई समारोह

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक अपने पद से सेवा निवृत्त हो गए।
बताते चलें कि सोमवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज देवरिया, के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक के सेवा निवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे प्रेमशंकर पाठक को माला पहनाकर व अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर व मिठाई खिलाकर शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उनका सम्मान किया।
अपने सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में प्रेमशंकर पाठक ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार शुक्ल से अपना अनुभव साझा करते कहा कि,हर कार्य मे विद्यालय परिवार को साथ रखना चाहिए, ताकि बड़ी से बड़ी चुनौती को सरलता के साथ सुलझाया जा सके, विद्यालय में अनुशासन सर्वोपरि है, इसके लिए प्रधानाचार्य से लेकर सभी शिक्षकों को तटस्थ रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सबको समर्पित रहना चाहिए।
सेवानिवृत्त होने पर प्रेमशंकर पाठक ने अपना कार्यभार कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार शुक्ल को सौंपा।अपने नए कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार शुक्ल को अध्यापकों ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया , ततपश्चात विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान डॉ सिंधु यादव,शशिकला पटेल, रमेश चौरसिया, दिनेश कुमार यादव,राजेश कुमार सिंह, युगेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments