December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं की विदाई समारोह

झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड खोराबार के देव कोचिंग सेंटर एवं कंप्यूटर संस्थान अमहिया में सोमवार को, छात्र छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजीपीजी कालेज गया बिहार के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अकील अहमद ने कहा कि, सफलता के लिए अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प की जरूरत है। यदि संकल्प मजबूत है, तो सफलता पाने से कोई रोक नहीं सकता है। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय सिंह ने कहा कि आज ना सिर्फ मेरे लिए, बल्कि मेरे सभी साथियों के लिए बहुत ही भावुक दिन है। क्योंकि इस दिन के बाद शायद ही हम कभी इस तरह से मिल पाएं। कोई बहुत दूर पढ़ने चला जाएगा। हम बिछड़ जाएंगे। सिर्फ कुछ कड़वी, कुछ मिठी, कुछ शरारती और कुछ नटखट यादें ही रह जाएंगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिंदगी से कुछ छूट रहा है। विशिष्ट अतिथि गुनेश निषाद ने बताया कि संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष के सफलता संभव नहीं है। विदाई समारोह में छात्रों ने सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। संस्था के तरफ से देव कोचिंग के यूनिट टेस्ट में टाप करने वाले बच्चों को मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचिंग सेन्टर के संस्थापक, दयानंद सिंह तथा संचालन चंद्रजीत साहनी और बृजेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर नारद सिंह, विवेकानंद, नितिन मौर्य, विद्यानंद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।