February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निवर्तमान सीआरओ अमृतलाल बिंद के विदाई समारोह का किया गया आयोजन

नवागत सीआरओ रजनीश राय ने संभाला पदभार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को निवर्तमान मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद का विदाई समारोह आयोजित हुए, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके योगदान की सराहना की एवं उनके भावी सफल एवं सुखद जीवन की कामना की। नवागत सीआरओ रजनीश राय ने मंगलवार को अपराह्न में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निवर्तमान सीआरओ अमृत लाल बिंद के योगदानों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विनम्रता, सतर्कता व निष्ठा के साथ जनपद में दो वर्ष 11 माह का कार्यकाल जिस सहजता के साथ पूरा किया उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है।रिकॉर्ड रूम, चकबंदी, बरहज नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक अधिकारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मुख्य राजस्व अधिकारी की महती भूमिका रही है।निवर्तमान सीआरओ अमृत लाल बिंद ने भी अपने संस्मरण एवं अनुभवों को साझा किया तथा जनपद वासियों एवं कलेक्ट्रेट कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व नवागत सीआरओ रजनीश राय ने आज अपराह्न कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे पीसीएस 2006 बैच के अधिकारी हैं। निवर्तमान सीआरओ अमृत लाल बिंद का स्थानांतरण पदोन्नति के साथ अपर आयुक्त, प्रयागराज के पद पर हुआ है।

विदाई समारोह में सीडीओ रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम (न्यायिक) महेंद्र कुमार, एसडीएम आरपी वर्मा तहसीलदार आनंद नायक, डीजीसी नवनीत मालवीय सहित विभिन्न अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।