
अब्दुल्ला गंज वन क्षेत्राधिकारी रहें हेमंत मणि को मिला जिला वन सुरक्षा प्रभारी की जुम्मे दारी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । अब्दुल्ला गंज के वन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी रहें हेमंत मणि को जिला वन सुरक्षा प्रभारी बनाए जाने के लिए जनपद पर हुआ स्थानांतरण एवं वहीं दूसरी तरफ अब्दुल्ला गंज रेंज के आज्ञाराम यादव वन दरोगा के पद पर कार्यरत रहे , जो की अब सेवानिवृत्त हुए। जिस पर अब्दुल्ला गंज रेंज के चर्दा रेंजरी पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन , जिस पर अब अब्दुल्ला गंज के नये वन क्षेत्राधिकारी के रूप में आएं पंकज कुमार साहू ने किया पदभार ग्रहण । आप को बता दें की हेमंत मणि ने विदाई समारोह में बताया की मुझे अब्दुल्ला गंज रेंज का पदभार 7 जनवरी 2022 से 20 जुन से 2023 तक लगभग डेढ़ वर्ष तक अब्दुल्ला गंज रेंज का सेवा सुरक्षा करने का अवसर मिला जिसपर मैंने अपनें बड़े जुम्मे दारी एवं ईमानदारी से वन सेवा सुरक्षा पर सभी वन स्टाफ के साथ निर्वाह किया, जो की अब्दुल्ला गंज वन क्षेत्र राष्ट्र नेपाल भारत के बॉर्डर से सटा हुआ है जहां पर राष्ट्र नेपाल के वन माफियाओं से बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती हैं। और मैं इस पर काफी सतर्क रहा। कईयों बार मुझे चुनौती मिली लेकिन मैंने अपने बड़े जुम्मे दारी के साथ वन माफियाओं पर नजर रख्खीं और मैं हर पल अपने कार्यरत समय में सावधान रहा वन क्षेत्र में अवैध कटान करने वाले को जेल के सलाखों तक पहुंचाया । पौधा तैयारी के लिए नर्सरी से लेकर वन जीव संरक्षण में मैंने कभी कोई लापरवाही नहीं बरती, उच्च अधिकारीयों के लिए गए आदेश पालन किया । जब की रेंज बॉर्डर सटे होने के कारण कई बार कई बार विषम परिस्थितियां सामने आई लेकिन मैं वन सुरक्षा टीम के साथ सीना ताने वनमाफियो को पकड़ने के लिए रात्रि गश्त में डटा रहा। जो की अब अब्दुल्ला गंज रेंज की वन सुरक्षा का दायित्व अब नये रेंजर्स पंकज कुमार साहू को मिला है, जो नये युवा और तेज़ तर्रार भी है जो बड़ी लग्न व मेहनत एवं ईमानदारी के साथ वन सेवा सुरक्षा का निर्वाह करेंगे जो मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है। अब्दुल्ला गंज रेंज निम्न हारा सेक्शन का कार्यरत संभाल रहे 2017 से आज्ञाराम यादव वन दरोगा के पद पर तैनात थे जो मनिका पुर गोंडा के निवासी आज्ञाराम ने लगभग 6 वर्षों तक वन सेवा सुरक्षा का निर्वाह किया जो कि अब 60 वर्ष की आयु पुण्य होने पर सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त आज्ञाराम यादव वन दरोगा ने कहा की मैंने लगभग 6 वर्षों तक वन सेवा सुरक्षा पर अब्दुल्ला गंज रेंज रहा रेंज के सभी स्टाफ के साथ निर्वाह किया मुझ पर विश्वास स्नेह के अवसर मिला इसके लिए सभी अधिकारियों व स्टाफो का मैं आभारी हूं और मेरे कर्याकाल में रहें वन क्षेत्राधिकारी सिद्दीकी साहब को व हेमंत मणि को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे अपने विस्वास पर इस तरह काबिलियत समझा । विदाई समारोह में अब्दुल्ला गंज के वन दरोगा शंभू नाथ यादव , वन दरोगा राम विनोद यादव , वन दरोगा रमेश खन्ना , वन फारेस्ट रजत वर्मा, वन फारेस्ट देव कुमार वर्मा, फारेस्ट मनोज सिंह, मनोज तिवारी, सुरेश वर्मा, सुरेश पासवान, प्रधान रवेन्द्र वर्मा, पत्रकार शमसाद अहमद , समाजसेवी पत्रकार धीरेन्द्र कुमार शर्मा, समाजसेवी गोविंद मौर्या आर्दश कुमार सिंह, वन निगम के कुलदीप सिंह सहित समस्त वन स्टाफ मौजूद रहे ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!