बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में बुधवार को वरिष्ठ सहायक लिपिक मीरा गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन महाविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में कर्मचारियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा, वरिष्ठ सहायक मीरा गुप्ता का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं अनेको उपहार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ततपश्चात इस उपलक्ष्य में छात्रा नैंसी मिश्रा व मधु मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना, तथा स्वागत गीत दिव्या तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया,
इसी क्रम में प्रदीप शुक्ल ने विदाई गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन द्रवित कर दिया।
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अजय मिश्र का रविंद्र मिश्र ने माल्यार्पण कर स्वागत किया डॉ अजय मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आप सेवा नियमावली के अनुसार सेवानिवृत्त हो रही हैं, लेकिन आपके सेवाकाल के योगदान को महाविद्यालय परिवार भूल नहीं सकता आपके 28 वर्षों का कार्यकाल सराहनीय रहा है। इस अवसर पर मीरा गुप्ता ने महाविद्यालय के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहां की, आप लोगों ने मुझे इस योग्य समझ कर सम्मान किया, मैं आप लोगो की सदा आभारी रहूंगी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय कार्यालय अधीक्षक रविंद मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्र, प्रदीप शुक्ला ,विनय मिश्र, कौशल किशोर शुक्ला, राजीव पाण्डेय ,आनंद कुमार मिश्र ,राजू कुमार, रवि कुमार ,प्रियंका मिश्रा, रीता यादव ,अनीता जायसवाल, नागेंद्र यादव , श्रुति गुप्ता, गरिमा गुप्ता, आस्तिक गुप्ता ,सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर अजय कुमार मिश्र ने आगंतुकों के प्रतिआभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पंडित विनय कुमार मिश्र ने किया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि