Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेन्ट जोसफ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

सेन्ट जोसफ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 11वीं के छात्रों ने दी विदाई पार्टी

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के नगर पंचायत फाजिलनगर में स्थित सेंट जोसफ स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन रविवार को धूमधाम से किया गया।
इसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल के डायरेक्टर सी ओ जोश व प्रिंसिपल जे सी जोश ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना की। जोश सर ने विद्यार्थियों के भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार व टाइटल देकर सम्मानित किया। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी भावुक हो उठे। कार्यक्रम को शिक्षक अजय उपाध्याय,अमन तिवारी,नवीन दुबे,उपेंद्र नाथ त्रिपाठी,पी एन मिश्रा, पीके पांडेय,अशोक रॉय,अकबर अंसारी,मुन्ना तिवारी,प्रबोध प्रभाकर, परवीन जहाँ, आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।जब कि कार्यक्रम का सफल संचालन जूही दुबे व आकांक्षा राय ने संयुक्त रूप से किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments