शमी यादव मिस फेयरवेल व प्रज्ज्वल सग्गर मिस्टर फेयरवेल चुने गए
गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा) पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में बुधवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, सहायक निदेशक संदीप कुमार, करुणा भदानी, प्रधानाचार्य वीसी चॉको व एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं की शान्वी, अंजली, सौम्या, अनुश्री व प्रनन्या ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। शान्वी अग्रवाल ने कान्हा माने न गीत पर व श्वेता मिश्रा ने पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अपराजिता मिश्रा, साक्षी सिमरन द्विवेदी, ज़ेबा अख्तर, दिशांत मिश्रा व मोहक श्रीवास्तव ने अपने अनुभवों को साझा किया। शान्वी सिंह, स्नेहा व आर्या ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गीत प्रस्तुत किया। उदय व करन कसेरा सहित अन्य ने विद्यालय के खट्टी मीठी यादों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। अदिति वर्मा व दिव्या मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कक्षा ग्यारहवीं की अपूर्वा, अंजलि व सृष्टि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पलक, सुदीक्षा, अंजलि, श्रुति, वैभवी व श्रेया ने रांझणा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा सिद्धि व आशी ने 12वीं के छात्रों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि प्रश्नों को क्रमबद्ध लिखने से परीक्षक पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है।
दसवीं के छात्रों को दी गयी गुड लक पार्टी
इसके अलावा कक्षा दसवीं के छात्रों का गुडलक (आशीर्वचन) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद अभिषेक व उनकी टीम, कशिश व मान्या सिंह की टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा अंशिका, शालिनी ने नृत्य जबकि साक्षी, अनन्या अंशिका ने सस्वर कविता पाठ किया। अमृतांशु, रश्मि, अर्पिता, अपूर्वा, शाल्वी, तान्या, कृष्णा, मंथन आदि ने अपनी यादें लोगों के साथ साझा की। प्रांजल उपाध्याय व शुभम यादव प्रतियोगिता में विजयी रहे। इसके अलावा पीयूष मणि ने गीत तो वही सृष्टि व दिव्या ने डांस प्रस्तुत किया। आदित्य बरनवाल ने स्कूल में बिताए गए खट्टी मीठी यादों को लोगों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन तनुश्री व अपूर्वा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस