
बच्चे को पाकर परिजनो के चेहरे पर झलके खुशी का माहौल
महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपहृयता के बरामदगी के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक महराजगंज, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 441/23 धारा 363 भादवी से सम्बन्धित गुमशुदा नाबालिक चौदह वर्षीय बच्चा कृष्ण चौरसिया पुत्र नन्दलाल चौरसिया निवासी मधुरा नगर टोला सनिचरहिया थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज को
स्थानीय कस्बे से बरामद कर उनके परिजनो को नियमानुसार सुपुर्द किया गया जिससे बच्चे को पाकर परिजनो के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने मिला।इस बीच बरामद करने वाली पुलिस टीम मे
उ0 नि0 त्रिवेक कुमार सिंह थाना फरेन्दा और का0 जितेन्द्र चौरसिया मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम