
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक सलेमपुर ब्लॉक के छपरा रूप में हुई,बैठक जनाब अनवर मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए, रोजी रोटी रोजगार और राजनीति में हिस्सेदारी के लिए विशेष रूप से चर्चा हुई, बैठक को संबोधित करते हुए रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश में मंसूरी समाज विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है। लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और है । आल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश और देश के अंदर महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं । नौजवान बेरोजगार है किसान महंगाई की मार से मर रहा है । मंसूरी समाज का मुख्य कार्य था रुई धुनने व कपास की खेती जो की बन्द हों गया अब देश की एक बड़ी आबादी बेरोजगार हो गई है । उनका जीवन बद से बदतर हो गया है इनके उत्थान और विकास के लिए शिक्षा रोजगार और राजनीति में हिस्सेदारी देना होगा देश को आजादी के 76 वर्ष बाद भी इनके दिन और दशा में कोई तब्दीली नहीं हुई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट,रंगनाथ मिश्रा कमिशन की रिपोर्ट के अनुसार आज भी अल्पसंख्यक समाज को स्थिति ठीक नहीं है । आज के जरूरत है की सरकार को मंसूरी समाज विकास आयोग का गठन करना चाहिए
और दलित पिछड़े मुसलमानों को रोजगार शिक्षा व्यवसाय में विशेष पैकेज और सब्सिडी देना चाहिए । एससी/एसटी एक्ट के तरह मुस्लिम एक्ट लागू करने की जरूरत है । जिससे अल्पसंख्यक समुदाय का जगह जमीन और मान सम्मान, हक और अधिकार की रक्षा हो सके अति दलित पिछड़े मुसलमानों की बस्तियों में रास्ता नाली और शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हों जिला उपाध्यक्ष असरफ अली मंसूरी ने कहा की देश और प्रदेश में मुसलमानो को सुरक्षा की गारंटी दिया जाय,
मुस्लिम समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा फ्री में दिया जाए और हॉस्टल की व्यवस्था हो, जिला सचिव समीम मंसूरी ने समाज को जागरुक करते हुए कहां की दो वक्त की रोटी कम खाएं और अपने बच्चों को पढ़ाएं शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए
बैठक को समीम मंसूरी, हासिम मंसूरी, गुड्डू मंसूरी, जाबीर मंसूरी क्यूम मंसूरी जियालहक मंसूरी सैयद मंसूरी जाकिर मंसूरी बसीर मंसूरी बिस्मिल्लाह मंसूरी , समीम मंसूरी नेईम मंसूरी तबरेज मंसूरी इसराफिल मंसूरी वकील मंसूरी इदरीस मंसूरी ने सम्बोधित किया
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस