Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकंपोजिट विद्यालय गुलरिहा बाजार में शिक्षक दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस...

कंपोजिट विद्यालय गुलरिहा बाजार में शिक्षक दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)05 सीतम्बर…

शिक्षक दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका कुसुम सिंह द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
बच्चों द्वारा अपनी अपनी कक्षाओं को सजाया भी गया था। प्रधानाध्यापक, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा कक्षा का अवलोकन एवं केक काटकर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को मनाया।

👉बच्चों के साथ ही साथ स्थानीय अभिभावकों की भी रही उपस्थिति


तत्पश्चात विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसी क्रम में छात्र शिवा भगवान गणेश के रूप में आये और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गणेश के रूप को देखकर उपस्थित अभिभावकों ने भी खूब तालियां बजाई। इसके बाद शुभम भगवान हनुमान, अंशु कमल का फूल, अंकिता आम का फल, अनुष्का बरगद का वृक्ष, अमृता मोर बनकर खूब तालियां बटोरी।


इसी क्रम स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में राधिका रानी लक्ष्मीबाई, इंद्रजीत स्वामी विवेकानंद, संगम डॉ भीमराव अंबेडकर, सुजीत सरदार भगत सिंह, गोलू चंद्रशेखर आजाद, आफरीन भारत माता बनकर सबका दिल जीत लिया।

वर्तमान समय मे फैली महामारी कोरोना पर एवं नाट्य का भी आयोजन हुआ जिसमें धीरज कोरोना, निशा कोरोना वैक्सीन, और दिव्यांशु डॉक्टर के रूप में इससे बचाव के बारे में समाज को संदेश दे गए। अंत मे कम्युनिटी हेल्पर के रूप में चितरंजन किसान, आसिफ सब्जी वाली, रवि दुकानदार, आसिफ मॉडल, गौतम हीरो, सोनम कूड़ेदान, विनीता ट्रैफिक लाइट बन कर इनकी महत्ता को बताया। कुछ बच्चों ने शिक्षकों की भी मिमिक्री कर सबको हँसने पर मजबूर कर दिया। मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।


इस अवसर प्रधानाध्यापक धनन्जय सिंह, शिक्षिका सीमा सिंह, कुसुम सिंह, अंतिमा राय, अभिभावक श्रीबसन्त, शांति देवी, कैलाश, यशोदा, संगीता, अनिता देवी के साथ ही छात्र अनामिका, शिवानी, सलोनी, आफरीन, अर्चना, विनीता, निशा, साहिल, करन के साथ तमाम पूर्व छात्र व वर्तमान छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments