February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कप्तान मलिक को दिग्गज हस्तियो ने दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )l कुर्ला पश्चिम शीतल मिठाईवाले के पीछे राकांपा कार्यालय में सोमवार को दिन भर बधाई देने वालो का जमावडा़ लगा रहा । कुर्ला के एकमात्र लोकप्रिय पूर्व नगरसेवक कप्तान मलिक के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पदाधिकारी व शुभचिंतक दिन भर उन्हें बधाई संदेश देने पहुंचे। स्थानिक कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर उन्होंने जन्मदिन की खुशियां उनके साथ साझा की।
इस अवसर पर राकांपा युवा नेता अकबर शेख कुर्ला विकास मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ल व मानव कल्याण सेवा संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह ठाकूर समेत दिग्गज हस्तियो ने बड़ी संख्या में उन्हें बधाई दी। उनकी दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता केक और मिठाइयां लेकर उन्हें बधाई देने पहुंचे। मलिक ने उनके साथ केक काटकर उनका मुंह मीठा करवाया। शुभकामनाओं के लिए उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि उनका प्रेम व स्नेह ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।