Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद एक नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने शनिवार देर रात अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद नवजात को आक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने आक्सीजन पाइप को सिलेंडर से जोड़े बिना ही लगा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी टोला तितलियां निवासी संदीप कन्नौजिया की पत्नी विद्या कन्नौजिया 27 वर्ष को शनिवार रात प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी रतनपुर लाया गया। परिजनों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे विद्या की सामान्य प्रसव से डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद स्टाफ नर्स ने बताया कि नवजात की सांसें धीमी हैं और उसे आक्सीजन की जरूरत है। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने आक्सीजन तो लगा दी, लेकिन आक्सीजन पाइप सिलेंडर से कनेक्ट नहीं था। कुछ देर बाद स्टाफ ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। परिजन नवजात को लेकर नौतनवां स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भी बच्चे को मृत बताया। इसके बाद परिजन पुनः रतनपुर सीएचसी पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का कहना है कि प्रसव से पहले और बाद तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जबकि फोन पर बुलाने के बावजूद डॉक्टर नहीं पहुँचे।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक व जिम्मेदार चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments