सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांग किशोर गांव (घुरी बाबा के टोला) में शनिवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक घर में घुसते पकड़ा गया। परिजनों के अनुसार, 16 अगस्त की रात करीब 10 बजे परिवार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पूजन कर रहा था। इसी दौरान सहेंद्र यादव किसी कार्य से छत पर गया तो उसने देखा कि कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद है। पूछने पर युवक ने डंडे से वार करने की कोशिश की, लेकिन सुरेंद्र ने साहस दिखाकर उसे पकड़ लिया। शोर सुनते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और युवक को रस्सी से बांधकर सुरक्षित कर लिया गया। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रियांसू यादव उर्फ भुट्टटी, निवासी नेमा का टोला बताया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पड़ोसी अजय यादव के मकान की छत के सहारे घर में घुसा था। उसके साथ आए अन्य लोग मौके से फरार हो गए। आरोप है कि पकड़ा गया युवक पुलिस के सामने भी परिवार को गोली मारने की धमकी देता रहा। परिजनों ने उसका वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पीड़ित गिरिजेश यादव ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
इस संबंध में हल्का दारोगा शकील अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित पक्ष ने पीआरबी को सूचना दिया गया मौके पर पहुच कर पीआरबी द्वारा युवक को थाने लाया गया है । मामले की जांच की जा रही है।
घर मे घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ा
RELATED ARTICLES


