
साहब जमीन गिरवी है तथा गहने बिक गए परिजन
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।लगभग पंद्रह दिन पहले हुए देवरिया के शिक्षक इदरीश अंसारी के साथ दरिंदगी के बाद मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती अपनी जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहा है,आठ घंटे लागतार चले ऑपरेशन के बाद स्तिथि कुछ देखने लायक हुई लेकिन अभी भी पुत्र को अपने पिता का पत्नी को अपने पति का बहु को अपने ससुर का इंतजार लगाए बैठे है की कब होश आएगा।परिजन के मुताबिक लगभग पंद्रह लाख खर्च हो चुके जिसके बाद आर्थिक रूप से परिवार की स्तिथि कर्जदार बन चुकी है।जनपद देवरिया के एक पत्रकार लखनऊ के मेदांता अस्पताल उनकी हालत का जायजा लेने गया जिसके बाद स्तिथि देख आंखे नम हो गई,परिजन के मुताबिक साहेब पंद्रह दिन हो गए लेकिन अभी तक हम परिवार वाले सुबह और शाम नही समझ पाए।शिक्षक परिवार का कहना है सांस किसी तरह ले रहे है लेकिन अभी तक हम लोग उनके होश में आने का आस लगाए बैठे है।आपको बताते चले की इदरीश अंसारी जिस स्कूल के शिक्षक है उसी स्कूल के एक बारहवीं का छात्र तथा दो अन्य छात्रों द्वारा स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात उनको बीच रास्ते में रोक दरिंदगी की जिनसे आज वो इस स्तिथि में है जहा अपनी जिंदगी और मौत के बीच कोमा से जूझ रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े नई पीढ़ी, चरित्र से प्रेरणा भी ले: सुरेश कुमार खन्ना
धूम धाम से मनाइनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस