बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l हल्दी क्षेत्र के हांसनगर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में गया लड़का वापस नहीं आया तो परिजनों ने गुरुवार को पुलिस को लिखित तहरीर देकर खोज-बीन करने का गुहार लगाया है।
हल्दी गांव निवासी सुरेश सिंह ने 6गुरुवार के दिन पुलिस को दिये तहरीर देकर कहा है कि बुधवार को मेरा लड़का रितेश उर्फ आकाश सिंह गांव के मुंडन संस्कार में गांव के लड़के के गंगा नदी पर गया था। बुधवार को शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजन गंगा घाट पहुंचे जहां उसके कपड़े मिला। आशंका जताई जा रही है कि गंगा नदी में स्नान के समय गहरे पानी में चला गया होगा। उसके मोबाइल नंबर पर भी काफी संपर्क किया गया लेकिन वह बंद बता रहा है।उसके साथ वाले युवाओं का कहना है कि गंगा नदी तक तो वह साथ में आया उसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं है।
More Stories
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट
लकड़ी व्यापारियों के अतिक्रमण से सड़क पर खतरा, ग्रामीणों ने उठाई आवाज।