Thursday, December 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुर्घटना में परिजन बेसहारा—समानता दल व सपा नेताओं ने सरकारी मदद की...

दुर्घटना में परिजन बेसहारा—समानता दल व सपा नेताओं ने सरकारी मदद की रखी मांग

सलेमपुर/लार(राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम मठिया निवासी रामकृपाल राजभर की बीते 05 दिसंबर 2025 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मृतक का परिवार न केवल अत्यंत निर्धन है बल्कि भूमिहीन और आवासविहीन भी है। तीन पुत्र और एक पुत्री के सहारे चलने वाले इस परिवार की आर्थिक हालत बेहद दयनीय है। विशेषकर मृतक की पुत्री की शादी मई 2026 में प्रस्तावित थी, जिसे लेकर परिवार अब गहरे संकट में है।

इसी गंभीर स्थिति को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा तथा समाजवादी पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेराम आर्य ने मंगलवार को मठिया पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने उप जिलाधिकारी सलेमपुर को ज्ञापन सौंप कर तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग रखी।

ज्ञापन में प्रशासन से निम्नलिखित सहायता प्रदान करने की मांग की गई—
1️⃣ अंत्येष्टि एवं ब्रह्मभोज हेतु आर्थिक सहायता तथा खाद्यान्न
2️⃣ मृतक की पत्नी श्रीमती साबरमती देवी को तुरंत विधवा पेंशन
3️⃣ परिवार को आवासीय भूमि एवं जोत भूमि का पट्टा
4️⃣ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति
5️⃣ मृतक की पुत्री के विवाह हेतु शादी अनुदान

नेताओं ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। ऐसे में प्रशासन को मानवीय आधार पर तत्काल राहत पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एसडीएम सलेमपुर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करेंगे और पीड़ित परिवार को सहायता मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments