Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछापेमारी में पकड़ा गया टाटा नमक का नकली कारखाना

छापेमारी में पकड़ा गया टाटा नमक का नकली कारखाना

पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी टाटा नमक की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी टाटा नमक और ताजा चायपत्ती की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव में एक मकान के अंदर यह कारोबार हो रहा था। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव के चौराहे पर स्थित एक मकान में फर्जी फैक्ट्री बनाकर टाटा नमक की पैकिंग की जा रही थी। फैक्ट्री में काफी दिनों से कम दाम में नमक मंगाकर
टाटा कपनी का लोगो लगा कर प्लास्टिक के थैले में टाटा कम्पनी नाम से भर कर दुकानों पर भेजा जाता था। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ व कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया। मिली जानकारी के अनुसार मौके से फर्जी टाटा कम्पनी के नाम से फर्जी व कम मूल्य के बनने वाले नमक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। इस प्रकरण में सलेमपुर पुलिस ने रामप्यारे गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments