समाजसेवक अकिल खाटिक बोले एल विभाग मनपा के अधिकारियों की लापरवाही उजागर,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला पश्चिम के वार्ड क्र. १६८, एम.आई.जी. कॉलोनी, भारतीय नगर के पास स्थित बालासाहब ठाकरे दवाखाने को जाने वाले रास्ते पर फैले कचरे की शिकायत स्थानिक समाजसेवक अकिल खाटिक ने 15 सितंबर को कुर्ला एल विभाग को ‘एक्स’ (ट्विटर) के माध्यम से की थी। लेकिन शिकायत दर्ज करने के पूरे एक महीने बाद, 16 अक्टूबर को विभाग की ओर से जो जवाब दिया गया और उसमें फेक फोटो जारी की गई!शिकायत में उल्लेखित स्थान एम.आई.जी. कॉलोनी, भारतीय नगर के पास का था, जबकि फोटो किसी और जगह की लगाई गई।
यह भी पढ़ें – थानाध्यक्ष व कस्बा इंचार्ज की सख्त कार्यशैली से अवैध कार्य में लिप्त कारोबारियों में मचा हड़कंप
इससे साफ होता है कि कुर्ला एल विभाग ने सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए शिकायत को निपटाने का प्रयास किया है।
समाजसेवक अकिल खाटिक ने सवाल उठाया है कि क्या कुर्ला एल विभाग मनपा के अधिकारी इसी तरह जनता को गुमराह करेंगे? और क्या सहायक आयुक्त धनजी हेर्लेकर इस लापरवाही पर कोई कार्यवाही करेंगे?एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियानको आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एल विभाग मनपा के कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – छठ महापर्व की तैयारी तेज, पकहाँ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था शुरू
अब देखना यह होगा कि सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर इस प्रकरण पर क्या कदम उठाते हैं क्या वह जिम्मेदार अधिकारियो पर कार्रवाई करेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा?
