महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। इंडियन आयल कारपोरेशन द्वारा सिसवा बाजार में नकली मोबिल आयल बेचे जाने को लेकर हुए छापेमारी में मोबिल जब्त व एक विक्रेता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी के ब्रॉड एडी एण्ड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर वरिष्ठ जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस को दिये गये तहरीर में कहा है कि कम्पनी को विधिवत टेंडर विधि द्वारा बिक रहे मार्केट में सर्वो ब्रॉड के नकली प्रोडक्ट की रोकथाम व मार्केट सर्वे करने व नकली सर्वो बाँड बेचने व बनाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया है। इसी सन्दर्भ में कम्पनी को मिल रही शिकायत पर सिसवा बाजार में मार्केट सर्वे किया गया जहाँ पर दुकानदार के पास संदिग्ध सर्वो (इण्डियन आयल) के प्रोडक्ट बेचा जा रहा था। अपनी टीम के साथ प्रशासन व उच्चाधिकारियों से मिल कर मामले से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया गया था जिस पर पुलिस टीम गठित कर नगर के ओम साई ल्युब्रिकेण्ट काली मन्दिर पर छापेमारी कर दुकान व गोदाम कि जाँच करने पर सर्वोसुपर 20W40MG 9 पेटी 1 लि0, 2. सर्वो 4टी20W50 के 1.2 लि0 के 4 पेटी 3. सर्वो सुपर 20W40MG 5 लि0 के 3 पीस, 4. सर्वो गेयर HP90-5 लि0 के 4 पीस (एक पेटी)1 लि0 के एक पेटी में 20 पीस व, 1.2 लि0 के एक पेटी मे 20 पीस है। जिन्हे पूरी तरह जांच करने पर नकली पाया गया दुकानदार से बिल मांगने पर कोई भी बिल उसके सम्बंधित नही उपलब्ध करा सके। सभी माल को चेक करने के बाद उसी पैक में मौके पर जप्ती सूची बनाकर पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर दो पीस सेम्पल निकाल कर सभी माल को थाने मे लाकर दाखिल किया। उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान माल को जब्त करने के बाद दुकानदार गिरधारी केडिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज