Friday, October 17, 2025
HomeNewsbeatफर्जी दरोगा और सिपाही गिरफ्तार

फर्जी दरोगा और सिपाही गिरफ्तार

नशे की तस्करी का बड़ा खुलासा 30 लाख का माल बरामद

बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
बरेली पुलिस ने नशे की कारोबार में लिप्त दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहन कर खुद को दरोगा सिपाही बताते थे और नशे की तस्करी करते थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थाना अलीगंज क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 100 ग्राम स्मैक और 700 ग्राम अफीम बरामद हुई है। बरामद माल के अंतरराष्ट्रीय कीमत की करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुनीश और हजारीलाल के रूप में हुई यह दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर न केवल लोगों को गुमराह करते थे। बल्कि नशे की खेप को सुरक्षित ढंग से ले जाने के लिए भी इसी हथकंडे का इस्तेमाल करते थे, पुलिस की वर्दी पहनने के कारण न तो चेकिंग में उन पर आसानी से शक होता था और न ही लोग उनसे सवाल करने की हिम्मत जुटा पाते थे।

30 लाख का माल बरामद

अलीगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नियमित वाहन चेकिंग के दौरान दोनों को रोका गया तलाशी पर उनके पास से 100 ग्राम इसमें को 700 ग्राम अफीम मिली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई। पकड़े गए आरोपी बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने की ओर इशारा करती है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नेपाल झारखंड और मणिपुर से अफीम और स्मैक की खेप मांगते थे. इसके बाद पंजाब हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सप्लाई करते थे इस तरह नशे का यह धंधा कई राज्यों को फैला हुआ था बरेली पुलिस की कार्रवाई ने इस नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments