Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़फर्जी सेना के अधिकारी को किया गिरफ्तार

फर्जी सेना के अधिकारी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कप्तानगंज पुलिस ने भारतीय सेना की वर्दी धारण कर फर्जी अधिकारी बनने वाले, मऊ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कियाl 9 मार्च को उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि, मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कल्यानपुर में एक व्यक्ति आर्मी आफिसर की वर्दी में संदिग्ध अवस्था में क्रेटा गाड़ी जो सफेद रंग की है, उसी से घूम रहा है, जो थोडी देर में खलीफतपुर की ओर जाने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव कल्यानपुर चौराहे पर आकर वाहन चेकिंग शुरू किया, कि थोड़ी देर बाद कल्यानपुर यादव बस्ती की ओर से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आते दिखाई दी। गाड़ी नजदीक आने पर रूकने का इशारा किया गया, गाड़ी रूकते ही ड्राइविंग सीट पर बैठे आर्मी आफिसर का ड्रेस पहने व्यक्ति को नीचे उताकर अपना परिचय बताने को कहा गया, तो आना कानी करने लगा, सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम सन्तोष यादव S/0 श्यामनरायन यादव,कन्धेरी डूमरांव, थाना सराय लखन्सी जनपद मऊ उम्र 27 वर्ष आर्मी का ले0 कर्नल बताया।
परिचय पत्र मांगने पर परिचय पत्र दिया, जिस पर अंग्रेजी में लेफ्टीनेण्ट कैप्टन बैच नं.183 नाम सन्तोष यादव पुत्र श्यामनरायन यादव, कन्धेरी जिला मऊ यूपी, डियूटी फ्राम ऋषिकेश बीएन 143 भर्ती बोर्ड अंकित है। जबकी वर्दी ले0 कर्नल का धारण किया है।

उक्त के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि, मैने समाज में अपना रौब बनाने के लिए उक्त वर्दी को धारण किया था। तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट कैन्टीन स्मार्ट कार्ड, एनपीएस की छाया प्रति, 02 वाकी टाकी सेट मय चार्जर व रंग काला, एक अदद मोबाइलl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments