Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeatश्रीलंका से फैज़े रज़ा और मध्य प्रदेश से अजहरी करेंगे शिरकत, बालेपुर...

श्रीलंका से फैज़े रज़ा और मध्य प्रदेश से अजहरी करेंगे शिरकत, बालेपुर कला में 5 नवंबर को विशाल जलसा-ए-दस्तारबंदी


सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बालेपुर कला स्थित दारुल उलूम नवाज अहले सुन्नत में 5 नवंबर को एक विशाल जलसा-ए-दस्तारबंदी और हिफ़्ज़-ए-कुरान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रीलंका से प्रसिद्ध आलिम फैज़े रज़ा और मध्यप्रदेश से मुफ्ती गुलाम जिलानी अशरफी शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी मदरसा कमेटी द्वारा दी गई। बताया गया कि इस अवसर पर तीस पारे के कुरान की हिफ्ज़ व क़िराअत का समापन कार्यक्रम रखा गया है। इसमें देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों से भी लोगों के आने की संभावना है।

नात पेश करने के लिए मशहूर नातख्वां शोएब रज़ा कानपुरी और कारी तशरीफ निज़ामी भी शामिल होंगे।
मदरसे के प्राचार्य मुफ्ती नौशाद अमजदी ने बताया कि यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस खास मौके की रौनक बढ़ाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments